उ.प्र. चुनाव 2022 : अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना होगा प्रथम लक्ष्य : असलम राईन

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

सपा नेता ताज बाबा राईन व एड. सरताज राईन के नेतृत्व में आयोजित हुआ भव्य स्वागत समारोह

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। इसी के मद्देनजर 6 बसपा और 1 भाजपा विधायक ने सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सोमवार को समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद प्रथम बार राजधानी लखनऊ से अपने जनपद श्रावस्ती जाते वक्त विधायक मो. असलम राईन का बाराबंकी आगमन पर सपा नेता ताज बाबा राईन व उनकी टीम ने ज़ोरदार नारेबाज़ी करते हुए फूल-मालाओं के साथ जमकर स्वागत किया। यूँ तो वर्ष 2012 में श्रावस्ती ज़िले की भिनगा विधानसभा सीट से मो. असलम राईन महज़ कुछ वोटों से चुनाव हार गए थे। परंतु 2017 विधानसभा चुनाव आते-आते भिनगा की जनता को अपनी गलती का एहसास हो चुका था और जनता की सहमति से वर्ष 2017 में भिनगा की जनता ने अपनी बागडोर मो. असलम राईन के हाँथों में सौंपते हुए उनको भारी बहुमत से अपना भावी विधायक चुना। हाल ही में सपा का दामन थामने के बाद के बाद राजधानी लखनऊ से प्रथम बार अपने जनपद श्रावस्ती जाते हुए बाराबंकी आगमन पर सपाजनों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार, नवीन सब्ज़ी मण्डी स्थल पर ताज बाबा राईन, एड. सरताज राईन व उनकी टीम ने नवीन सब्ज़ी मण्डी में ढोल बाजे व फूल मालाओं के साथ भिनगा विधायक मो. असलम राईन का भाव स्वागत किया। इस मौके पर बात करते हुए मो. असलम राईन ने कहा कि हम सातों विधायक गण पिछले वर्ष अक्टूबर में ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने गए थे। उस समय राज्य सभा के चुनाव हो रहे थे। और उस समय ही हमलोगों को यह आभास हो गया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में उ.प्र. में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। हम एक कार्यकर्ता की हैसियत से समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। और मैं यह दावे के साथ कह सकता हूँ कि जब मार्च 2022 में उ.प्र. की 403 विधानसभा सीटों के परिणामों की गणना होगी तो हम सातों विधायक सबसे अधिक मतों से विजयी होकर आएंगे और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे। इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने देश और समाज में जाति-धर्म के ज़हर को घोलकर सामाजिक भाईचारे को तोड़ने का काम किया है। जबकि देश में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव सर्व समाज के बीच में भाईचारा कायम करके समतामूलक समाज की स्थापना के लिए संघर्ष कर रहें हैं। भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा किसान, मजदूर, छात्र, बेरोजगार, ग़रीब त्राहि-त्राहि कर रहा है। सरकार केवल उद्योगपतियों, पूंजीपतियों एवं धन्ना सेठों का खजाना भरने में लगी है। किसानों को खाद, बीज, पानी, उनकी फसल का उचित मूल्य, बेरोजगारों को रोजगार, मजदूरों को मजदूरी, छात्रों को शिक्षा व रोज़गार केवल सपा सरकार में मिलता था। सभी वर्ग के लोग खुशहाल थे। इसी क्रम में बात करते हुए सपा नेता ताज बाबा राईन ने कहा की, भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ झूठ की राजनीति कर रही है। जबकि भाई अखिलेश यादव ने अपने शासनकाल में कभी न भूले जाने वाले विकास की मिसाल कायम की थी। कानून के द्वारा कानून का राज कायम करने के लिए व हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी सेक्टर, बूथ व विधानसभा स्तर तक संगठन को मजबूत करके सर्वसमाज के बीच में भाईचारा कायम करना होगा। तथा स्वागत समारोह में सम्मिलित सभी सपाईयों एवं कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि 2022 के चुनाव में प्रदेश में कायम संप्रदायिक ताकतों की सरकार को हटाकर समतामूलक समाज की स्थापना के लिए सबको शिक्षा, सम्मान व सुरक्षा के लिए और देश को फिर से गुलाम होने से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश में नई हवा, नय सपा के नारे के साथ समाजवादी पार्टी की सरकार को लाना बहुत ज़रूरी है। अन्त में समाजसेवी व एड. सरताज राईन ने कहा कि सर्व समाज के लोगों के अमन, चौन, खुशहाली के लिए बीजेपी को सत्ता से हटाना बहुत जरूरी है। सपा सरकार में ही सभी का मान सम्मान सुरक्षित रह सकता है। बीजेपी देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था, सरकारी उपक्रमों को पूंजी-पतियों के हवाले करके गरीबों व मजदूरों को गुलाम और लाचार बनाना चाहती है। भाई अखिलेश यादव ने सर्व समाज के लोगों को शासन सत्ता में हिस्सेदारी भागीदारी देने का काम किया था। इस मौके पर मुख्य रूप से जावेद राईन, खुर्शेद राईन, मुजीब राईन, बाबू राईन, एहतिशाम राईन, ज़ैद, आमिर, सूफ़ियान, सरताज, ज़ुबैर, आरिफ, एहतिशाम अंसारी, बुश, मालू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

 

 

 

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!