बजबजाती नालियां और गंदगी का अंबार

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी की ग्राम पंचायत सफदरगंज बजबजाती नालियां और गंदगी का अंबार किसी भी समय किसी बड़ी महामारी का कारण बन सकती हैं सम्वाददाता ने इस सम्बन्ध में जब ग्रामीणों ने बताया कि लगभग ढाई वर्ष पहले विजय शर्मा नाम के कोई कर्मचारी नियुक्त हुआ था पर सफाई कौन कहे वह आया नहीं इस सम्बंध में गांव के ही रमाकांत श्रीमाली जाकिर नौमी लाल अजय गुप्ता ने प्रमुख सचिव पंचायत राज्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायती पत्र भेज कर उक्त कर्मचारी के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की मांग की है

Don`t copy text!