मुस्लमानों ने योगी सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।राजाकासिम
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270
बाराबंकी। पीरबटावन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यालय पर तमाम मुस्लमानों ने योगी सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा कासिम ने कहा कि योगी जी ने मुस्लिमों को देशवासी मानकर शिक्षित व विकसित करने का कार्य किया, समाजवादी ने मुस्लमानों का विकास इस लिए नहीं किया क्योंकि वह जानते थे कि मुस्लिम हमको वोट हमारे काम से नहीं भाजपा के डर से देता है। कासिम ने समाजवादी की इस सोच पर कहा कि मुस्लमान अल्लाह के अलावा किसी से नहीं डरता। योगी जी ने हमको सुरक्षा व सम्मान दिया है। इसके बदले में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से भाजपा के विधायकों को जीता कर पुनः योगी जी को मुख्यमंत्री बनायेगें। प्रदेश की उन्नति में योगी जी का सहयोग करेगें सदस्यता लेने वालों में रसूल अहमद, मो0 अकरम, मो0 रज्जाक, मो0 साजिद, सलाउद्दीन, मो0 मुख्तार, कमालुद्दीन, जुबेर, मो0 अकील, नियामत रसूल, अमीन चौधरी के साथ सायरा बानों, गुलाम दस्तगीर वारसी ने सभी अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान पूर्वक भाजपा की सदस्यता दिलायी।
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270