बांगरमऊ पत्रकार रियाजुल हसन रियाज की बिटिया की शादी में आशीर्वाद देने पहुचे कई पत्रकार व नेता
शादाब अली की रिपोर्ट
सपा के शीर्ष नेताओं में शनिवार। को अपने आशीर्वाद से शशांक शेखर शुक्ला ने नवाजा बल्कि खास गुण था कि उनके दोस्त तकरीबन हर पार्टी में थे। उनके राजनीतिक विरोधी, संसद में उनसे जबरदस्त तर्क-वितर्क करने वाले नेता भी उन्हें अपना ऐसा साथी मानते थे, जो जरूरत के वक्त हम मतभेद भुलाकर मदद के लिए तैयार खड़ा रहता था। जोकि एक दूसरे दलों से रिश्ते राजनीतिक ही नहीं बल्कि पारिवारिक भी थे। शादी में कई महान हस्तियां शामिल हुए ही, तत्कालीन मौके पर नवदंपति को आशीर्वाद देने पहुंची थीं। ये वो समय था जब को राजनीति में आए कुछ ही वर्ष हुए थे। इसके बावजूद उनकी शादी में भारतीय राजनीति की उस दौर की शीर्ष हस्तियां शुमार हुईं। शामिल हुए थे। समाजवादी पार्टी के समाजसेवी नेता शशांक शेखर शुक्ला, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शरीफ खान, बांगरमऊ चेयरमैन इज़हार खान गुड्डू चेयरमैन संघ के अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी पत्र पत्रकार शादाब अली पत्रकार जफर पत्रकार इरफ़ान पत्रकार बबलू पटेल पत्रकार हाजी सुहेल,