सफदरगंज में आयोजित हुआ अमृत महोत्

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

आगामी 16 दिसम्बर तक कई जगह आयोजित होगा अमृत महोत्सव

बाराबंकी। अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ग्राम सभा सफदरगंज में भवानीबाग के बगल स्थित अरविन्द कुमार एडवोकेट के निवास स्थान पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम ब्लाक स्तर पर प्रत्येक ग्राम में धूमधाम से मनाये जाने का संकल्प लिया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी 16 दिसम्बर तक कई जगह आयोजित होगा।
बैठक में यह तय किया गया कि ब्लाक स्तर पर एवं प्रत्येक ग्राम सभा में भारत माता के उद्गार के साथ-साथी राष्ट्रीय गान एवं महापुरूर्षों के जीवन शैली पर प्रकाश डाला जायेगा। आगामी 16दिसम्बर के मध्य जगह-जगह हिन्दू जनमानस को जगाने एवं एकता अखण्डता को मजबूत करने हेतु सभी ग्राम सभाओं में कार्यक्रम सम्पन्न करने हेतु मुख्य प्रचारक स्वयं सेवक श्रीकृष्ण कुमार एवं खण्ड प्रचारक आशुतोष, मण्डल प्रमुख विमलेन्द्र तिवारी तथा शैलेन्द्र मौर्या, अवधेश वर्मा, कुशमेश गुप्ता, रमाकान्त, केवल वर्मा तथा अरविन्द कुमार के अहवाहन पर देश के विषय में हिन्दू जन मानस की आस्थाओं को जगाने का कार्य किया जायेगा जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लेंगे। आगामी 16 दिसम्बर तक कई जगह आयोजित होगा अमृत महोत्सव जिसमें सभी कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक तन, मन धन से अपना सहयोग देंगे और कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा। इस बैठक में काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!