नहर पटरी पर मिला व्यक्ति का शव, पुत्र ने जताई हत्या की आशंका
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
बाराबंकी। बुधवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे घर से खेत के लिए निकले एक 48 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से कुछ मीटर की दूरी पर पड़ा गुरुवार की सुबह मिला। मृतक पास के गांव का निवासी था इसलिए उसी मार्ग पर उसका प्रतिदिन आना जाना था इसलिए शिनाख्त मे कोई परेशानी नही हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुचे घर वालों अनहोनी की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पंहुची स्थानीय थाने कि पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैदपुर थानाक्षेत्र के नवाबपुर गांव निवासी 48 वर्षीय नन्द किशोर पुत्र सहजराम चौहान गांव में ही परिवार के जीविकोपार्जन के लिये एक परचून की दुकान चलाते थे और कृषि कार्य भी करते थे। बुधवार की शाम खेत देखने की बात कहकर साइकिल से निकले थे और पूरी रात घर नही लौटे नन्दकिशोर की रात भर परिवार वाले तलाशते रहे गुरुवार की सुबह करीब साढे 9 बजे घर पड़ोस के गांव कोपवा के रहने वाले एक व्यक्ति फोन करके सूचना दी कि नन्द किशोर की साइकिल नहर पटरी पर पड़ी है उसके बाद मौके पर पहुचे परिवार वालों ने मौके पर पहुचे और वहां जाकर देखा तो वहां पर नन्दकिशोर के शव को पड़ा देखा तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुचे मृतक के बेटे राजकमल ने बताया कि मेरे पिता जी को किसी के मारकर नहर पर फेंककर फरार हो गए हैं वहीं जैदपुर कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी पोस्टमार्टम कराया गया है रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677