खण्ड विकास अधिकारी ने 11 लाख की चेक देकर सम्मानित किया।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
मसौली बाराबंकी। ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट काम करने पर वुधवार को लखनऊ स्थित व्रन्दावन योजना में सम्पन्न हुए ग्राम पंचायत सम्मेलन एव उत्कर्ष समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित न्यामतपुर ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र सिंह को खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने 11 लाख की चेक देकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय हो कि वुधवार को डिफेंस एक्सपो व्रन्दावन ग्राउंड में आयोजित प्रदेश स्तरीय ग्राम पंचायत सम्मेलन एव उत्कर्ष समारोह में पंचायत प्रतिनिधियों को दिये गये तोहफे में ही पूरे प्रदेश में चयनित बेहतर काम करने वाली ग्राम पंचायतों में विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत न्यामतपुर के शामिल होने पर गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरुस्कार की 11 लाख रुपये चेक ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र सिंह को देकर सम्मानित किया। खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि सभी ग्राम पंचायते इसी तरह काम करे जिन्हें सम्मान मिले। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरुस्कार से सम्मानित ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र सिंह को एडीओ पंचायत जानकी राम प्रधान संघ के अध्यक्ष मुबीन सिकन्दर, प्रधान सोमनाथ राजपूत, अजय कुमार वर्मा, विनय कुमार वर्मा, सुरेश चंद्र वर्मा, अनिल वर्मा, नूर मोहम्मद, मुईन अंसारी, रामसिंह यादव, नईम कुरैशी, जिया उल हक, रंजीत कुमार, भानमती सहित अन्य प्रधानों ने बधाई दी।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705