लूट,नकबजनी आदि मुकदमों से जेल से जमानत पर छूट कर आए 13 लोगो के चरित्र का क्षेत्राधिकारी ने किया सत्यापन

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)रूदौली सर्किल के लूट,नकबजनी आदि मुकदमों से जेल से जमानत पर छूट कर आए 13 लोगो के चरित्र का क्षेत्राधिकारी ने अपने कार्यालय में सत्यापन किया।
क्षेत्राधिकारी रूदौली डाक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव ने सर्किल के रूदौली,मवई व पटरंगा थानों के 13 लोगो को जो लूट,नकबजनी आदि मुकदमों से जेल से जमानत पर छूट कर अपने घरों को आए हैं।उन सभी लोगों को सीओ डाक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव ने अपने भेलसर स्थित कार्यालय में बुलाकर उनके चरित्र व् कार्य व्यवहार का सत्यापन किया और सभी लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि आप लोग अब दुबारा कोई ऐसा कार्य न करें जिससे आप लोगों को कोई दिक्कतों का सामना करना पड़े।सीओ ने सभी लोगो से कहा कि आप लोग जो रोजगार या जो भी धंधा कर रहे हैं उसी को ईमानदारी और मेहनत के साथ करें और अपने परिजनों की देखभाल व् ज़रूरतों को पूरी करे और कहा की कोई ऐसा कार्य न करें जिससे आप लोगों को किसी प्रकार कोई समस्या उत्पन्न हो।इस सम्बंध में सीओ डाक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आज सर्किल के तीनों थानो के 13 अपराधियों को सर्किल ऑफिस में बुलाकर उनका सत्यापन किया गया जो लूट नकबजनी आदि मुकदमों में जेल से जिन शर्तो पर छूट कर आएं हैं सभी अब कोई न कोई रोजगार कर रहे हैं उन्हें सही तरीके से रहने व अपना रोजगार करने व् सही मार्ग पर चलने की बात बताई गई।दुबारा कोई गलती न करने की सलाह देकर उनको वापस भेज दिया गया।

Don`t copy text!