भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम बैसन पुरवा मजरे कसारी गांव में मंगलवार को ग्राम समाज के नाले पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचीं पुलिस दोनो पक्षों के पांच लोगों को थाने पकड़ लाई और शांति भंग की आशंका में पांचों का चालान कर दिया।
सैदपुर चौकी प्रभारी जयकिशोर अवस्थी ने बताया कि मंगलवार को बैसनपुरवा निवासी इरफान अपने मकान के निकट स्थित ग्राम समाज के नाले के बगल बाउंड्रीवाल का निर्माण करा रहे थे।नाले के उस पार रह रहे रामचन्द्र ने बाउंड्री वाल बनाने का विरोध किया।इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।इस मामले में दोनो पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी थी।मवई के थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने बताया कि इस मामले में एक पक्ष इरफान व दिलशाद तथा दूसरे पक्ष के रामचन्द्र,राजकुमार व विनोद कुमार का शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत चालान किया गया है।
Related Posts