मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारम्भ मतदाताओं को दिलाई गई। शपथ..

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। रफी मेमोरियल गर्ल्स इण्टर कालेज मसौली में नोडल अधिकारी डॉ मंजु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।

रफी मेमोरियल गर्ल्स इण्टर कालेज मसौली में गुरुवार को नोडल अधिकारी एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज जैदपुर की प्रधानाचार्या डॉ मनु श्रीवास्तव ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि हमें स्वयं मतदान करने के साथ दूसरों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना होगा।जिस तरह 100 की गिनती एक के बिना शून्य ही कहलाती है। ठीक उसी तरह एक एक मतदान अपने आप में लोकतंत्र में बहुत महत्व होता है। इसके लिए हम सब एक दूसरे को प्रेरित करके हम सब अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।जिसके लिए सभी ने एक साथ शपथ ग्रहण किया।
इसी दौरान 80 वर्षीय मतदाता मुनव्वर एवं 18 वर्षीय सफूरा शाहीन को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कालेज की प्रधानाचार्या सबा जाहिर, बेनजीर खालिद, उजमा प्रवीन, डॉ असरा किदवई सहित शिक्षक एवं कस्बे में मतदाता मौजूद थे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!