आईआरजीसी के शक्तिशाली जवाब ने अमरीकी दबदबे को चकनाचूर कर दियाः वरिष्ठ नेता

https://www.smnews24.com/?p=4162&preview=true

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने आईआरजीसी की जवाबी कार्यवाही को अमरीका की बेइज़्ज़ती का कारण क़रार दिया और कहा कि यह कड़ा जवाब, अमरीकी की किसी हैसियत की भरपाई नहीं कर सकता और वह प्रतिबंध भी जिनकी आज अमरीकी की बात कर रहे हैं, अमरीका की धूल में मिली इज़्ज़त को बहाल नहीं सकते।
वरिष्ठ नेता ने तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के भाषण में हज़ारों की संख्या में मौजूद नमाज़ियों को संबोधित करते हुए जनरल क़ासिम सुलैमानी और उनके साथियों की शवयात्रा में लाखों की संख्या में जनता की उपस्थिति और अमरीका की छावनी एनुल असद पर आईआरजीसी के मुंहतोड़ हमले को दो अल्लाह का दिन, पाठ योग्य और निर्णायक क़रार दिया और कहा कि अल्लाह के दिनों को प्रभावित करने के प्रयासों में से एक परमाणु मामले को सुरक्षा परिशद में ले जाने के लिए तीन दुष्ट यूरोपीय देशों की धमकी थी।

Don`t copy text!