पांच झोपड़िया जलकर खाक
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
मसौली बाराबंकी। सफ़दरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा में अज्ञात कारणों से लगी आग से करमुल्लापुर रोड़ पर झोपड़ पट्टी बनाकर रह रहे महावत बिरादरी की पांच झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस एव राजस्व टीम ने हानि का जायजा लिया। रविवार की दोपहर ग्राम बेहटा में अज्ञात कारणों के कारण लगी आग से कल्लन पुत्र शमीम, चांदबाबू पुत्र कल्लन, मेराजूद्दीन पुत्र मकूम, नरकूल निशा पत्नी इदीरीश, कदीर पुत्र सुलेमान की झोपड़ी में रखी ग्रह सामग्री सहित रजाई गद्दा आदि जलकर खाक हो गये। सूचना पर पहुंची सफ़दरगंज पुलिस एव राजस्व विभाग की टीम मौका मुआयना कर नष्ट हुई सम्पत्ति का आँकलन किया।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705