चर्चित समाजसेवी विरजन सिंह के भाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने दिया बसपा प्रत्याशी को समर्थन
अब्दुल जब्बार एडवोकेट
चुनावी दंगल में उतरकर साथियों के साथ झोंकी ताकत क्षेत्र में कर रहे सघन जनसंपर्क
भेलसर(अयोध्या)विधानसभा क्षेत्र रुदौली के पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय विरजन सिंह के भाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजू सिंह ने साथियों के साथ बसपा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री सैयद अब्बास अली जैदी “रुश्दी मियां” को अपना समर्थन दिया है तथा अपने साथियों के साथ चुनावी दंगल में उतर कर क्षेत्र में कर रहे सघन जनसंपर्क कर लोगों से बसपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं।
उन्होंने बताया रुदौली विधानसभा में सदैव छोटे दलित व पिछड़े लोगों को सताने का कार्य किया गया है तहसील से लेकर हर जगह रिश्वतखोरी बड़े पैमाने पर चल रही है और अब समय आ गया है हम सभी रुदौली की सूरत बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है आप सभी हमारा सहयोग करें व साथ दें।उन्होंने कहा हमारे व हमारे परिवार के ऊपर लगातार जुल्म पर जुल्म होता रहा है और सत्ता का लगातार दुरुपयोग कर हमारे अपने लोगों का शोषण किया गया है।अब हम सभी पूर्ण रूप से तैयार हैं रुदौली विधानसभा में बदलाव जरूर होगा।उन्होंने सभी वर्ग के लोगों से मिलकर अपील करते हुए कहा आप सभी बढ़-चढ़कर पूर्व मंत्री सैयद अब्बास अली जैदी को वोट दें और मैं वादा करता हूं आप के मान सम्मान को कभी भी ठेस नहीं पहुंचने दूंगा जिस तरह हमारे भैया स्व0 विरजन सिंह आप सभी का सेवक बनकर कार्य करते थे मैं उनकी कमी को पूरा करने में कोई भी कोर कसर नहीं छोडूंगा।उनके साथ क्षेत्र के तमाम युवाओं ने क्षेत्र में जन संपर्क में भागीदारी की।