सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों से आवागमन हो रहा बाधित ग्रामीणों में नाराजगी

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

बाराबंकी जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक सड़कों का दुरुस्ती करण होने के बावजूद भी बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं ग्रामीण जनता आरोप लगा रही है और मीडिया से सवाल कर रही है जर्जर खराब सड़कों से आवागमन बाधित हो रहा है जिम्मेदार अधिकारियों के कानों तक जू तक नहीं रेंगती क्या ग्रामीण की जनता सरकार को टैक्स नहीं देती है फिर जनता के साथ ऐसा खिलवाड़ क्यों उत्तर प्रदेश की सरकार बड़े-बड़े दावे करती थी उस पर जिम्मेदार अधिकारी पानी फेर रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने में अमादा है आपको बताते चलें बंकी ब्लॉक की मुख्य सड़के ग्राम पंचायत गदिया से देवा रोड संपर्क मार्ग, गदिया से चिलहटा घाट संपर्क मार्ग, हड़ियाकोल से चौधरी पुरवा संपर्क मार्ग, आलापुर से सफीपुर संपर्क मार्ग, आसेनी से लखैचा संपर्क मार्ग,सतरिख से चिनहट संपर्क मार्ग, बाराबंकी जनपद में ऐसे कई संपर्क मार्ग इतने जर्जर है कि निकलने के लिए वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं जो कि इन सड़कों पर मजबूती से काम नहीं करवाया गया आज जर्जर हालत में मुंह फैलाए हादसे को दावत दे रही है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है लेकिन एक बात साफ है जिम्मेदार अधिकारी अपनी जेबे भरने में लगे रहते हैं सड़क निर्माण करते समय मजबूती से निर्माण कार्य करवा दिया जाए तो यह नौबत ना आये अगर कोई ग्रामीण क्षेत्र से प्रार्थना पत्र के माध्यम से तहरीर देता है तो उसे उचित जानकारी नहीं दी जाती है ऐसे कई मामले विभिन्न ग्राम पंचायतों से प्रधान एवं ग्रामीणों के माध्यम से अधिकारियों तक दी गई है अधिकारी सिर्फ उत्तर प्रदेश की सरकार को बदनाम करने में उतारू हैं योगी आदित्यनाथ जी के बड़े-बड़े दावों को जिम्मेदार अधिकारी फेल करने में पीछे नहीं हट रहे क्या इन अधिकारियों के ऊपर उत्तर प्रदेश की सरकार कार्रवाई करेगी या यूं ही जर्जर सड़क हादसे को दावत देती रहेंगी l

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!