…हर घर यज्ञ ” कार्यक्रम के अंतर्गत कल जिले के विभिन्न स्थानो पर यज्ञ आयोजित
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705
मसौली बाराबंकी ।आर्य समाज के आह्वान पर यज्ञ-दिवस के अवसर पर ” घर घर यज्ञ- हर घर यज्ञ ” कार्यक्रम के अंतर्गत कल जिले के विभिन्न स्थानो पर यज्ञ आयोजित करके ईश्वर से प्राणिमात्र के आरोग्य जीवन ,राष्ट्र की उन्नति तथा सम्पूर्ण विश्व मे सुख शांति की कामना की गई।
आर्य समाज दशहरा बाग मे आयोजित यज्ञ मे अपने विचार प्रकट करते हुए वैदिक प्रवक्ता आचार्य सुरेश जोशी ने कहा कि यज्ञ एक पूर्ण वैज्ञानिक प्रकिया है और पर्यावरण की शुद्धि के लिए यज्ञ प्रमुख उपाय है ।
यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होनें कहा कि सनातन वैदिक संस्कृति के प्रकाश स्तंभ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और योगीराज भगवान श्रीकृष्ण भी नित्य यज्ञ करते थे ।हम सबको उनके चरित्र का अनुसरण करना चाहिए।
आर्य समाज नगर बाराबंकी मे आयोजित यज्ञ मे पंडित राम मोहन ओझा ने कहा कि यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध होता है और सुख समृद्धि आती है । आर्य समाज नगर के प्रशासक शांति स्वरूप आर्य ने बताया कि यज्ञ दिवस के अवसर रसौली, सुमेरगंज ,आवास विकास, ग्रीडगंज, सोमैयानगर स्थित आर्य समाज मंदिरो पर तथा विभिन्न स्थानो पर लोगो ने अपने घरों मे यज्ञ किये ।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705