ईद वह त्योहार है जो बिछड़े हुए दिलों को मिलाता,पंकज कुमार सिंह

शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

मसौली बाराबंकी छेत्र के क़स्बा शहाबपुर में ईद उल फित्र के नमाज़ के सभी लोगों से जनसंवाद करके देश में भाईचारा कायम रहे इन सब बातों पर चर्चा करके थानाध्यक्ष मसौली श्री पंकज कुमार सिंह सभी लोगों से अपील की ईद वह त्योहार है जो बिछड़े हुए दिलों को मिलाता है सभी गांव वासियों से ओर देश वासियों से मेरी यह विनम्र निवेदन है की सभी जाति ओर हर सम्प्रदाय के लोगों के लिए हे  दो साल से कोरोनावायरस के कारण हर त्योहार मे बाधाएं उत्पन्न हुई पर वही सहजता ओर सुरक्षा की वज़ह से हम सब एक साथ ईदगाह पर ईद की नमाज के लिए इकट्ठा हुए ईदगाह इमाम हाफिज शकील साहब ने बाद नमाज़ दुआ के लिए रब की बारगाह में हाथों को उठा कर देश मे अमन चैन कायम रहे  सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष मसोली ‌श्री पंकज कुमार सिंह उप निरीक्षक श्री रवीन्द्र कुमार कांस्टेबल राम नारायण राना कांस्टेबल साचिन कुमार आदि

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

 

Don`t copy text!