आपत्रो के नाम काटकर पात्र किसानों के जोडे़ गये नाम
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705
मसौली बाराबंकी। गुरुवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव में प्रधानमंत्री किसान योजना का आडिट पंचायत भवन में किया गया। जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि की सूची पढ़कर सुनायी गयी तथा आपत्रो के नाम काटकर पात्र किसानों के नाम जोड़े गये। आडिट के दौरान भारी संख्या में किसान मौजूद रहे। ग्राम प्रधान नूर फातिमा की अध्यक्षता में पंचायत भवन परिसर में आयोजित आडिट में कृषि विभाग से आये अधिकारियों, हल्का लेखपाल एव पंचायत सचिव की मौजूदगी में ग्राम पंचायत में पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की सूची पढ़कर सुनायी गयी। कृषि विभाग से आये सहायक तकनीकी अजय कुमार गुप्ता एव कृषि रक्षा इकाई प्रभारी डॉ. कमलेश रवि शर्मा ने कहा कि किसानों के हित के लिए चलायी जा रही योजना में तमाम ऐसे आपत्र लोग शामिल है जो वास्तविक रूप से किसान है ही नही और उन्हें योजना का लाभ मिल रहा है तथा तमाम ऐसे लोग हैं जो पात्र होने के बाद भी योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। शासन की मंशा है कि योजना का लाभ प्रत्येक किसान को मिले जिसके लिए गांव स्तर आडिट कर मृतक एव आपत्रो को सूची से बाहर किया जा रहा है। आडिट के दौरान हल्का लेखपाल धर्मानन्द, पंचायत सचिव मो. आकिब जमाल, प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, जगत वर्मा, पंचायत सहायक मोनिका वर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705