भाजपा सरकार के कार्यकाल में कोई भी दंगा न होना सुशासन की आधारशिला है,महन्त राजू दास
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705
मसौली बाराबंकी। हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी के महन्त राजू दास द्वारा कस्बा मसौली कटरा में कार्यालय का उदघाटन किया तथा सदस्यता अभियान चलाने का आहवान किया।
ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष मोहित कुमार वर्मा के आवास पर कार्यालय का उदघाटन करते हुए महन्त राजू दास ने मोदी योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में कोई भी दंगा न होना सुशासन की आधारशिला है लेकिन देश मे धर्मांतरण एव जनसंख्या वृद्धि गभीर समस्या है जिसपर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट का उद्देश्य है कि देश मे हिंन्दू जाग्रति अभियान चला कर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना। उन्होंने प्रदेश एव जिला कार्यकारिणी के विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि यदि हिन्दू बटेगा तो देश व समाज के लिए खतरा बनेगा जिसके लिए सभी हिन्दुओ को एकजुट होने की जरूरत है। उदघाटन समारोह के दौरान भूपेंद्र वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जिला मंत्री शिवेश वर्मा, शिवेंद्र वर्मा, दीपक वर्मा, एडवोकेट विनय वर्मा बाबा जी को मनोययन पत्र देकर संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी दी।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मोहित वर्मा ने लोगो का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष को आस्स्वत किया कि संगठन पुरे जिले में सदस्यता अभियान चलाकर जल्द से जल्द सक्रिय रूप लेगा। जिलाध्यक्ष मोहित वर्मा ने दीपक वर्मा को ब्लाक अध्यक्ष, देवीशंकर सोनी को सक्रिय सदस्य बनाया गया जिन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मनोययन पत्र दिया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार उर्फ बबलू,अशोक कुमार, राहुल वाल्मीकि, दीपक नाग, राजा सिंह वर्मा, बलराज वर्मा, राहुल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705