बदायूं जनपद के इस्लाम नगर में चल रही है अश्लीलता परोसते हुए डांस पार्टी जिसमें युवा लुटा रहे है हजारों रुपए।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

पुलिस प्रशासन पूरी तरह साधा हुआ है चुप्पी।

सहसवान। नगर पंचायत इस्लाम नगर में चल रहे मेले के अंदर रोजाना शाम ढलते ही अश्लीलता डांस हो रहा है उसमें तमाम लोग हजारों रुपए का आदान-प्रदान कर रहे हैं इससे प्रतीत होता है कि थाना इस्लामनगर पुलिस पूरी तरह उच्च अधिकारियों को गुमराह करने में लगे हुए हैं जबकि बदायूं जनपद के तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किसी भी तरह का अवैध कारोबार करने वालों पर कोताही नहीं बरत रहे हैं उसके बावजूद भी इस्लाम नगर में किस तरह डांस पार्टी के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है जिसका संज्ञान अभी तक इस्लाम नगर पुलिस ने नहीं लिया है आखिर क्यों सवाल उठता है कि जब अश्लीलता परोसी जा रही है उसे तुरंत बंद करा कर उन पर विधिक कार्रवाई कर मेला प्रबंधक सहित संचालित करने वालों पर कार्रवाई करते हुए जेल के अंदर होना चाहिए लेकिन मेले में बेधड़क डांस पार्टी अश्लीलता पड़ोसते हुए देखा जा सकता है।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!