दुर्घटना से रखनी है दूरी, हेलमेट पहनना बहुत जरूरी,

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी ।एसएम न्यूज़24टाइम्स दुर्घटना से रखनी है दूरी, हेलमेट पहनना बहुत जरूरी, जानता है देश का हर बच्चा, सबसे जरूरी सड़क सुरक्षा जैसे नारो के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली व रन फ़ॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया। बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में बनीकोडर क्षेत्र के ग्राम छंदवल में संचालित चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल के बच्चों, शिक्षकों व तमाम अभिभावकों ने भाग लिया। रन फ़ॉर रोड सेफ्टी लिखी टी शर्ट पहनकर निकली बच्चों की रैली गांवों में आकर्षण का केंद्र बनी और बच्चो के सड़क सुरक्षा नारो से गांव के लोग भी प्रभावित हुए। बच्चों की यह रैली, छंदवल, छोटी छंदवल गांवों की हर गलियों मोहल्लों से होकर निकली और फिर चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल में गोष्ठी के रूप में परिवर्तित होकर सम्पन्न हुई। सड़क सुरक्षा गोष्ठी में सम्बोधित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष, चाइल्ड लाइन के निदेशक रत्नेश कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा 18 से 45 वर्ष के लोग अपनी जान गवां रहे हैं, हर दुर्घटना लापरवाही से वाहन चलाने, सड़क पर चलने से होती है। दुर्घटना से बचने के लिए हमे यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और जिस गति से सड़क पर चलें, उससे हजार गुना गति से आपका दिमाग और ध्यान सड़क पर केंद्रित रहेगा तो सुरक्षित रहेंगे। इसलिए कहा गया है सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। इस जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, शिक्षिका शारदा रावत, वंदना वर्मा, पूनम देवी, सरिता यादव ने भी लोगों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर जियालाल, सरोज, सरस्वती, गीता देवी सहित तमाम अभिभावक व बच्चों ने जागरूकता रैली में भाग लिया।

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

Don`t copy text!