श्री बाला जी महाराज की याद में जागरण का आयोजन

शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

मसौली बाराबंकी। सफदरगंज स्थित मधुर भोग प्रतिष्ठान में श्री बाला जी महाराज की याद में जागरण का आयोजन किया गया अमर ज्ञान जागरण पार्टी के कलाकारों द्वारा भव्य भजन संध्या के साथ झांकियों को प्रस्तुत कर ऐसा समा बांधा कि श्रद्धालु आन्नदित हो उठे।
कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी हिमांशु गुप्ता द्वारा किया गया। हिमांशु गुप्ता ने अपनी पत्नी कुमुद गुप्ता के साथ श्री बाला जी महाराज की विधिवत् पूजा अर्चना करके अखण्ड दीप प्रज्वलित किया। प्रतिष्ठान में सजा श्री बाला जी महाराज का मनोहारी विलक्षण रूप देख कर भक्त आन्नंदित हो रहे थे। जागरण का शुभारंभ सभी देवताओं का आह्वान करते हुए गणेश आरती एवं गणपति वन्दना से हुई। बाला जी महाराज के दरबार की प्रशंसा में सुप्रसिद्ध गायक संजीव विनायक ने तेरा बाला जी सरकार, बाजे डंका मेंहदीपुर में भजन से समां बांध दिया इसी क्रम में ” सिंदुर चढ़ने” से हर काम होता है, बाला जी को खुश करना आसान होता है। भजन प्रस्तुत किया। इसी क्रम में ” क्या कहना वाह क्या कहना, बाला जी सरकार का ! से मधुर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजनों की प्रस्तुति श्रंखला में गायक गुड्डू ज्ञानी ने “कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही, हनुमान तुम्हारा क्या कहना” सुनाकर जागरण में आए भक्तों में गजब का उत्साह जगा दिया। गायन टीम की अगली गायिका शिवानी ने ” श्री बाला जी महाराज जयकारा गुंजे गली – गली ” “श्री राम जी का डंका लंका में, बजवा दिया बजरंग बाला ने” भजनो से लोगों को आन्नदित कर दिया। टीम के विशाल पाण्डेय ने ” खुश होगें हनुमान, राम – राम किए जा” भजन प्रस्तुत किया। स्वरोही झाँकी पार्टी द्वारा आयोजित बाल रूप में सजी राधा कृष्ण की मनोहारी झांकियां कार्यक्रम का केन्द्र बिन्दु रही। छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल गीत पर बाल रूप में गौ माता पर विराजमान श्री कृष्ण भगवान के दर्शन कर सभी प्रफुल्लित हो उठे। नृत्य, राधा कृष्ण की फूलों की होली, मयूर नृत्य, साई बाबा की झांकियों के रूप भक्तों को साक्षात दर्शन दिए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान चिलौकी सोमनाथ राजपूत, प्रधान सफदरगंज अजय कुमार वर्मा, गुरुशरण जटाशंकर गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, सन्दीप द्विवेदी, धीरज त्रिवेदी, राहुल गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

Don`t copy text!