बड़ागांव में संकुल शिक्षकों की बैठक का आयोजन

शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

मसौली बाराबंकी। ब्लाक संसाधन केन्द्र बड़ागांव में संकुल शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली संजय कुमार शुक्ला ने शिक्षकों से आवाहन करते हुए कहा कि संकुल के तहत अभिलेखों को समय से तैयार करें जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप शिक्षा देने में बढ़वा मिल सके। श्री शुक्ला ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव मनाये जाने की की तैयारी का भी जायजा लेते हुए जोर शोर से प्रत्येक विद्यालय में करने का निर्देश दिया।


विकास क्षेत्र मसौली में प्रथम चरण में ही निपुण विकास क्षेत्र बनाए जाने की रुपरेखा तैयार की एस आर जी अवधेश कुमार पाण्डेय,ए आर पी एवं समस्त शिक्षक संकुल के सुझाओं के तैयार की गई और यह निर्णन लिया गया कि 6 अगस्त को समस्त विद्यालयों के कक्षा 1से 3 तक के छात्र छात्राओं का प्रोफाइल तैयार तैयार की जाएगी।8 अगस्त को वेसलाइन सर्वे के माध्यम से मूल्यांकन किया जायेगा। उसके पश्चात प्रत्येक बच्चे को चिन्हित कर उसके लर्लिग आउटकम के अनुसार शिक्षण कार्य कराया जायेगा। इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक मेवा लाल, सी आर पी सुरेश कुमार चन्द्र, जमाल अहमद, अतुल श्रीवास्तव, सजय श्रीवास्तव एवं समस्त संकुल प्रमुख मौजूद थे।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

Don`t copy text!