भ्रष्टाचार में डबल इंजन सरकारें पूरी तरह लिप्त,बृजमोहन वर्मा
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270
बाराबंकी। देश में दो व्यक्तियों का राज हो गया है भ्रष्टाचार को पक्ष और विपक्ष में बाँटकर सरकारे गिराई जा रही हैं भ्रष्टाचार में डबल इंजन सरकारें पूरी तरह से लिप्त हैं और कोई जांच नहीं हो रही है उक्त विचार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव डॉ गिरीश ने जिला सम्मेलन को का उद्घाटन ग्राम हसनपुर पहाड़पुर में करते हुए कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी के अलावा देश में कोई विकल्प नहीं है पक्ष और विपक्ष दोनों सी.वी., सी.आई.डी. से डर रही है। पार्टी के सचिव बृजमोहन वर्मा ने कहा कि किसानों की खेती को छीनने के लिए छुट्टा जानवरों की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है छुट्टा जानवरों की वजह से किसान परेशान होकर खेती छोड़ दें और कारपोरेट सेक्टर खेती के ऊपर अपना कब्जा कर सकें। पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह ष्सुमनष् ने कहा कि यह सरकार जुमलेबाजो की सरकार है देश के आर्थिक विकास तंत्र को नष्ट कर दिया गया है जिससे महंगाई बेरोजगारी, भुखमरी, शोषण, अत्याचार बढ़ रहा है। कम्युनिस्ट पार्टी शीघ्र ही इन मुद्दों को लेकर आंदोलन चलाएगी। सम्मेलन को किसान सभा के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह पार्टी के सचिव डॉ कौसर हुसैन,शिवदर्शन वर्मा, प्रवीण कुमार, जिला टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ’पवन कुमार वैश्य ने संबोधित किया। प्रतिनिधियों का स्वागत वीरेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ष्दद्दूष् ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुनेश्वर वराम दुलारे यादव ने झंडा गीत गाकर किया।सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270