शिक्षक ही भारत निर्माण की नींव रखते हैं: सतीश शर्मा राज्यमंत्री ने किया शिक्षकों को सम्मानित

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी। उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण मसूदपुर में शैक्षिक संगोष्ठी शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि शिक्षक ही भारत निर्माण की नींव रखते हैं। जिनके पढाये हुये बच्चे भारत को विश्वगुरु बनाने की ओर अग्रसर कर रहे हैं। सांसद उपेन्द्र रावत ने कहा कि हम भी सेवानिवृत्त शिक्षक के पुत्र हैं। मैं अपने पिता के समान सभी सेवानिवृत्त गुरुजनों को पिता की भांति सम्मान देता हूं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत सभी के बच्चें पढ़ेंगे प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों की पढ़ाई काफी अच्छे से चल रही है। मांण्टेसरी विद्यालयों जैसा वातावरण कुर्सी मेंज वेंच पर बैठकर बच्चे शिक्षार्जन कर रहे हैं। सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार गरीबों के बच्चों की पढाई के लिये कृत संकल्प है बच्चों को ड्रेस एम.डी.एम भोजन सभी व्यवस्थायें कर रहे हैं। इस अवसर पर राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि चार वर्ष पूर्व इसी विद्यालय परिसर में आये थे तब विद्यालय की स्थिति ठीक नही थी। ग्राम प्रधान केदारनाथ वर्मा ने अध्यापकों के सहयोग से विद्यालय को कायाकल्प के माध्यम से बाउंड्रीवाल टायल आदि का सुंदरीकरण किया है। इस कार्यक्रम में आशुतोष वर्मा, रामपाल रावत, खुर्शीद अली, रिजवान अहमद आदि ने सेवानिवृत्त अध्यापकों को अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह देकर दर्जनों अध्यापकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता अमित पाण्डेय, मुलायम सिंह, प्रहलाद कनौजिया, अमित मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

 

 

Don`t copy text!