बड़ागांव में एसएलडब्लूएम योजना के तहत होने वाले आरआरसी निर्माण सहित पंचायत भवन का जायजा लिया..

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। अयोध्या मण्डल के मण्डल कांस्टेंट नवीन कुमार सिंह ने बुधवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव में एसएलडब्लूएम योजना के तहत होने वाले आरआरसी निर्माण सहित पंचायत भवन का जायजा लिया तथा पंचायत सहायक से आवश्यक जानकारी ली।
बताते चले कि ग्राम पंचायतों के कायाकल्प के लिए सरकार द्वारा ओडीएफ प्लस के तहत चिन्हित ग्राम पंचायतों में कूड़ा घर, नाली, शोकपिट, खाद गड्ढा आदि का निर्माण होना है योजना में शामिल ग्राम पंचायत बड़ागांव में आरआरसी निर्माण के लिए चिन्हित भूमि का जायजा लिया तथा ग्राम पंचायत में भूमिगत हो चुके कुआँ के जीर्णोद्धार कार्य की प्रशंसा की। मण्डल कांस्टेंट नवीन कुमार ने पंचायत भवन का जायजा लिया तथा पंचायत भवन में बनी लाइब्रेरी की प्रशंसा की उन्होंने पंचायत सहायक मोनिका वर्मा से ऑनलाइन भुगतान के सम्बंध में जानकारी ली। श्री सिंह ने पंचायत भवन की वाल पेंटिंग कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर अवर अभियंता आरईएस अनिल कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम, हल्का लेखपाल आवेश अंसारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, पंचायत सचिव कृष्ण कुमार सिंह, खण्ड प्रेरक रमाकान्त, पंचायत सहायक मोनिका वर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!