शंकर जी के स्थान तक जाने वाले चकमार्ग के सालों से चल रहे विवाद का समाधान नहीं…………
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी । परगना प्रतापगंज के ग्राम रसौली स्थित श्री जंगलीनाथ शंकर जी के स्थान तक जाने वाले चकमार्ग के सालों से चल रहे विवाद का समाधान नहीं हो पा रहा है । जिला प्रशासन के लिए शायद प्रदेश के उप मुख्य मंत्री के आदेश की भी कोई अहमियत नहीं है ।
वर्ष 2009 मे श्री मान उप जिलाधिकारी नवाबगंज ने उक्त चकमार्ग की पैमाईस कराकर खूटे गड़वा दिये थे लेकिन चकमार्ग पर निकट के काश्तकारों ने पुनः कब्जा कर लिया था । मंदिर के पुजारी ने कई प्रार्थनापत्र दिये किन्तु कोई सुनवाई नही हुई। दिनांक 06 अगस्त 2022 को तहसील नवाबगंज मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे दिये गए प्रार्थनापत्र पर दिनांक 19 अगस्त 2022 को राजस्व निरीक्षक व लेखपाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और चकमार्ग की निशानदेही करके पुनः खूटे गड़वा दिये । निशांदेही के उक्त खूटों को निकट के काश्तकार ने आज पुनः उखाड़ कर फेक दिया जिससे विवाद उत्पन्न हो गया । मंदिर के पुजारी ने इस संबंध मे जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रार्थनापत्र दिया है । इससे पूर्व 22 अगस्त 2022 को मंदिर के पुजारी बाबा अंकुल दास और गांव के कुछ लोगों ने प्रदेश के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिल कर मंदिर जाने वाले उक्त चकमार्ग पर इण्टरलाकिंग कराकर समस्या का समाधान कराने का अनुरोध किया था जिस पर उप मुख्यमंत्री का आदेश पत्रांक सं • यू पी 46-0594 दिनांक 24 अगस्त 2022जिलाधिकारी कार्यालय मे लंबित है ।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705