25 वर्षीय युवक की,रोटावेटर में फंस कर दर्दनाक मौत
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। रोटावेटर से खेत की जुताई कर रहा एक 25 वर्षीय युवक की रोटावेटर में फंस कर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार की भोर सफदरगंज थाना सैदनपुर गांव के निकट हुए हादसे में ट्रेक्टर चालक की दर्दनाक मौत उस समय हो गयी जब युवक अपने खेत की रोटावेटर से जुताई कर रहा था थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसुरिहा निवासी रामनरेश रावत ग्राम पंचायत सैदनपुर के पंचायत भवन के समीप रजबहा नहर पास पिछले कई वर्षों से घर बनाकर परिवार सहित रह रहे हैं उसी के पीछे उनका पैतृक खेत है
शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे उनका 25 वर्षीय पुत्र सोनू रावत अपने निजी ट्रैक्टर से खेत की रोटावेटर से जुताई कर रहा था इसी दौरान उसका मोबाइल फ़ोन नीचे गिर गया उसने ट्रैक्टर को रोककर मोबाइल उठाने के लिए नीचे उतरा किंतु रोटावेटर को बंद करना भूल गया । चलते रोटावेटर के बीच मोबाइल उठाने के लिए जैसे ही उसने अपना दाहिना हाथ डालने का प्रयास किया उसी दौरान चलते रोटावेटर में उसका दाहिना हाथ फस गया। हाथ के साथ रोटावेटर ने उसके शरीर को अपनी ओर खींच लिया जिससे उसकी मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर को खड़ा देखकर उसके पिता राम नरेश जब मौके पर जाकर देखा तो लड़के को उसी में फंसा देखकर जोर जोर से चिल्लाने लगे पिता की चीखपुकार पर दौड़े लोगो ने ट्रैक्टर में फंसे सोनू को बाहर निकाला तब उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। लड़के की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705