ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली (बाराबंकी)। गोण्डा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की भोर नेवला करसण्डा गांव के पास हाईवे किनारे स्थित मजार के सामने ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दोनों वाहनों के आगे के परखच्चे उड़ गए। इन वाहनों के दोनों चालक व खलासी केबिन में फंस कर रह गए। घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद दोनों चालकों और दोनों खलासियों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जिससे ट्रेलर चालक की मौत हो गई। अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मसौली थाना क्षेत्र में गोण्डा बहराइच हाईवे पर नेवला गांव के पास स्थित मजार के सामने शनिवार की भोर करीब 4 बजे बाराबंकी की ओर से आ रहे ट्रक और सामने से आ रहे ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के आगे के केबिन के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन में फंसे दोनों वाहनों के चालकों व खलासियों को निकालकर आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर ट्रेलर चालक मसीहुद्दीन मनिहार पुत्र मैनुद्दीन मनिहार निवासी ग्राम शंकरपुर थाना महाराजगंज जनपद बलरामपुर को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। ट्रेलर के खलासी इरशाद निवासी तुलसीपुर जिला बलरामपुर, ट्रक के चालक सिराज अहमद निवासी महाराजगंज और खलासी नजरे आलम निवासी रानीपुर महाराजगंज का उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वाहन चालकों के झपकी लगने की वजह से हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दुर्घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति रही। पुलिस ने क्रेन मंगवा कर दोनों वाहनों को हाईवे के किनारे कराया। मसौली इंस्पेक्टर शिवनरायन सिंह ने बताया कि दुर्घटना में ट्रेलर ट्रेलर चालक की मौत हुई है। ट्रक के चालक व दोनों वाहनों के खलासियों की हालत गंभीर है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डिवाइडर से टकरायी कार दो महिला सहित चार घायल
मसौली बाराबंकी। बहराईच से लखनऊ की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई है। जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए है। पुलिस ने घायलों को सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया है। जनपद बहराइच की छोटी तकिया निवासी 45 वर्षीय ताहिरा बानो पत्नी मोहम्मद असलम दवा लेने के लिए पुत्र इमरान पुत्री सानिया 16 वर्षीय मोनू पुत्र रसीद के साथ कार से लखनऊ जा रहे थे कि बाराबंकी रामनगर हाईवे पर स्थित मसौली चौराहा पर पहुंचे थे कि तेज रफ्तार में गाड़ी अचानक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई और देखते देखते कई पलथा खा कर पलट गई जिसमें सवार सभी लोग घायल हो गए सूचना पर पहुँची मसौली पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से कार को सीधा कराकर घायलों को सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया ।शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705