आमिर अली ग्रुप द्वारा कराए गए ऑडिशन से सेलेक्ट होकर हरियाणा के अंबाला में फैशन………
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। बदायूं मैं आमिर अली सहसवान ग्रुप द्वारा कराए गए ऑडिशन से सेलेक्ट होकर हरियाणा के अंबाला में फैशन आइरिस सिंगिंग एवं मॉडलिंग के इस शो में उदय वीर सिंह एवं सिंगर शौर्य शर्मा अनस, आतिफ, गार्वित कावरा, राधा, मंजू कश्यप हिबा, सोनिया , कबीर आदि आर्टिस्ट ने अम्रपाली रिजॉर्ट अंबाला में परफॉर्म किया एवं अपनी प्रतिभा को दिखाया बिसौली के उदय वीर ट्राइसिटी चंडीगढ़ के सबसे बड़े मॉडलिंग शो वंडर मॉडल में सिलेक्ट हो गए हैं । यह शो स्टार ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया जिसमें ट्रॉफी ,मेडल ,सर्टिफिकेट, फोटोशूट ,मेकअप ,ड्रेस जैसे कई फैसिलिटी मिली व लेक्मी मेकअप ग्रुप एवं आर पल्स ,दीवा ,गॉड क्लब, जसको रिकॉर्ड म्यूजिक कंपनी जैसी बड़ी कंपनियां स्पॉन्सर रही वाह लव फैशन के सौजन्य से इसमें फीमेल ड्रेसेस दी गई थी एवं स्टार ग्रुप के टीम मेंबर आमिर अली ने बताया जो कि यूपी के सहसवान के रहने वाले हैं । उन्होंने कहा कि नई प्रतिभाओं की खोज एवं उनको बड़ा स्टेज देना और टीवी तक पहुंचने के लिए बदायूं के आर्टिस्ट एवं मॉडल को कड़ी मेहनत की जरूरत है। हम उनके साथ हैं आगे निकले एवं अपने परिवार का व अपने जिले का नाम रोशन करें।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984