हरख क्षेत्र की समितियों पर खाद नही होने से किसान परेशान ब्लाक क्षेत्र की ज्यादातर साधन समितियों पर खाद मौजूद नही

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

ज़ैदपुर, बाराबंकी। हरख ब्लॉक क्षेत्र में स्थित ज्यादातर साधन सहकारी समितियों पर खाद्य उपलब्ध नहीं है। जिससे किसान समिति के चक्कर लगाकर वापस लौट रहे हैं। इस समय किसानों को खाद की आवश्यकता है। जिसके लिए किसान निजी दुकानदारों से महंगे दामों पर खाद खरीदने के लिए मजबूर हैं। ब्लाक क्षेत्र किनज्यादातर साधन सहकारी समितियों से खाद गायब है। पिछले कई दिनों से समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान रोजाना समिति के चक्कर काट कर परेशान हैं। बुधवार को भी ब्लाक क्षेत्र की शरीफाबाद, टेसवा, सतरिख, बहलोलपुर, तमरसेपुर, बरायन, इब्राहिमाबाद खाद्य समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं थी। किसान बुधवार की सुबह से ही समितियों पर खाद लेने के लिए पहुंचने लगे थे। लेकिन पूरा दिन बीत जाने के बाद भी समिति तक खाद नहीं पहुंच पाई थी। जिससे किसान मायूस होकर अपने अपने घर लौट रहे थे। खाद न मिलने से किसानों की आलू और गेहूं की बुवाई में देरी हो रही है। जिससे किसान काफी चिंतित हैं। ग्राम गोठिया के किसान नीरज वर्मा ने बताया कि समिति पर खाद नहीं होने से किसानों को परेशानी हो रही है। सोहिलपुर के किसान शिवनाथ सिंह वर्मा ने बताया कि खाद की किल्लत से किसानी में देरी हो रही है। ग्राम पंचायत गुलरिया के किसान पिंटू ने बताया कि खाद लेने के लिए समिति पर जाते हैं लेकिन खाद ना होने से वापस लौट आते हैं। तांडपुरवा के किसान चौधरी हसीब अहमद ने बताया कि खाद की किल्लत होने के कारण समितियों पर खाद नहीं मिल रही है। जिससे किसान परेशान हो रहे हैं। ग्राम पंचायत दौलतपुर के प्रधान रोहित वर्मा ने बताया कि खाद की किल्लत से किसानों को बहुत दिक्कत हो रही है। जब खाद की जरूरत होती है तो समिति पर खाद मिलती ही नही है। मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!