बरेली आईवीआरआई में हुआ चूहे का पोस्टमार्टम, चार दिन बाद आएगी रिपोर्ट, पुलिस को रिपोर्ट का इंतजार, रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी आरोपी युवक के विरूद्ध कार्यवाई

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूं। नाले में डुबोकर मारे गए चूहे का भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में शनिवार को पोस्टमार्टम हो गया। चार-पांच दिन में पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस को मिल जाएगी। पशु प्रेमी और भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद पशु कल्याण अधिकारी विकेंद्र शर्मा ने बृहस्पतिवार को शहर में पनबड़िया बिजली उपकेंद्र के पास मनोज नाम के व्यक्ति को चूहे की पूंछ में धागे से पत्थर बांधने के बाद उसे नाले में फेंकते देखा था। चूहे को क्रूरता के साथ मारने को लेकर विक्रेंद्र की ओर से कोतवाली में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी तो पुलिस ने मनोज को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की। मृत चूहे को शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया गया। शनिवार को वहां वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने चूहे के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ.पवन कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम हो गया है। अगले चार-पांच दिन में रिपोर्ट दे दी जाएगी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.एके जादौन ने बताया कि चूहे की इस तरह हत्या पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आती है। इसी कारण चूहे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!