सहसवान। डीपी स्नातकोत्तर महाविधालय के एन.एस.एस स्वयंसेवकों ने विधालय कैंपस में चलाया सफाई अभियान।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। डीपी स्नातकोत्तर महाविधालय के एन.एस.एस स्वयंसेवकों ने विधालय कैंपस में चलाया सफाई अभियान।  नगर सहसवान शहर में फैली बीमारियों डेंगू व बुखार आदि को दृष्टिगत रखते हुए डी.पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में एन.एस.एस के स्वयंसेवकों ने महाविधालय कैम्पस की सफाई के साथ स्वच्छता अभियान चलाया।साथ ही शारीरिक व आस पड़ोस की सफाई की बात पर जोर दिया। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने स्वयंसेवकों को बताया कि यदि हम आसपास साफ रखेंगे तो मच्छरों का प्रकोप कम होगा। हम दूसरे पर आश्रित न रहे बल्कि स्वयं साफ रहें व आसपड़ोस साफ रखें तो बीमारियां स्वयं ही लुप्त हो जायेंगी।
एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डा. मुकेश सिंह व सहप्रभारी दिव्यांश सक्सेना के निर्देशन मंो टोली बनाकर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया।साथ ही उत्तम स्वयंसेवकों को चयनित किया गया।एन.एस.एस सदस्य ज्ञानेंद्र कश्यप, वैभव तोमर, रितु सिंह, तृप्ति सक्सेना, डॉ नीलोफर खान, नितिन माहेश्वरी, प्रभात सक्सेना, अक्षेषन शंखधार, सत्यपाल,गुलनार जमील ने टोलीलीडर की तरह प्रशिक्षित किया। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का अपेक्षित सहयोग रहा। वहीं बी .ए,बी. एस सी,बी. काम प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं में नबीहा,जोया, ने स्वच्छता अभियान में सहयोग कर श्रमदान किया।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!