प्रथम अंतर्जनपदीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स ताइक्वांडो एशोसियेशन आफ बाराबंकी द्वारा अयोजित प्रथम अंतर्जनपदीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता नगर के जैदपुर मार्ग बाईपास पर स्थित शिवराम सिंह यादव आवासीय इंटर कॉलेज के सभागार आयोजित की गई, जिसमे बाराबंकी रायबरेली, लखनऊ ,सुल्तानपुर आदि जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के साथ साथ जूनियर वर्ग के नन्हे खिलाड़ियों ने भी अपना जबरदस्त प्रदर्शन किया  इस अवसर पर लखनऊ से पधारे मुख्य अतिथि भरत पांडे, ताइक्वांडो के ग्रैंड मास्टर पीटर जगतियानी, संयुक्त सचिव मनोज वर्मा ने प्रतिभागियों को मैडल प्रदान किया  इस मौके पर शिवराम सिंह यादव आवासीय इन्टर कालेज के प्रबंधक अंशुमान सिंह यादव ताइक्वांडो अध्यक्ष पंडित संजय शर्मा, महासचिव मोहम्मद राकिब , सचिव मनोज विद्रोही , उपाध्यक्ष हरिशंकर मिश्र एवं मोहम्मद इकराम, कोषाध्यक्ष अनमोल बाजपाई, संयुक्त सचिव प्राची यादव, पूनम मिश्रा, राहुल मौर्य, ताइक्वांडो टीम मैनेजर दीपक कुमार, कोच कार्तिक एवं ब्रह्मचारी प्रधान ,पं दिव्य प्रकाश पाठक ,दीपू बाल्मीकि उर्फ पंडित जी, मधुकर तिवारी आदि उपस्थित रहे  सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

Don`t copy text!