गरीब और जरूरतमंदों की तरफ बढ़ाएं हाथ: महंत अमर मुनि

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। मानव सेवा की तरफ बढ़ते हुए कदम के रूप में नेशनल कम्‍प्‍यूटर ट्रेनिंग सेंटर परिवार की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा बाग स्‍िथत पंचमदास कुटी पर नेकी की दीवार बनाई गई। जिसका शुभारंभ महंत अमर मुनि ने दीप प्रज्‍जवलित व नेकी की दीवार पर कपडे टांग कर किया। उन्‍हाने संस्‍था की इस अनोखी पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह नेकी की दीवार समाज के गरीब और जरूरतमंदों के लिए एक वरदान साबित होगी और समाज के अग्रिम पंक्ति के लोगों का सहयोग बना रहे, इसी सोच के साथ इसकी शुरूआत की जा रही है क्‍योकि गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करने से कोई कमी नहीं आती है। संस्था के प्रबंध-निदेशक एसके वर्मा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों से यह अपील है कि इस नेकी की दीवार के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आकर किसी की मुस्कराने की वजह बने, क्‍योकि रोये हुये को हंसाने से बड़ा पुण्य का काम इस धरा पर कोई नहीं है। समाज सेविका उषा यादव ने कहा गरीब व जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी और खुले बदन को कपड़ा देने वाला सौभाग्यशाली होता है। इसी लिए संस्था के छात्रों व पदाधिकारियों ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुये भीषण ठण्ड के शिकार होने वालो को बचाने के लिए नेकी की दीवार लगाई है। संस्‍था के संयोजक बृजकिशोर वर्मा ने कहा कि भविष्य में परोपकारी प्रयासों को इसी तरह जारी रखने व जरूरत पड़ने पर हर तरह से मदद की जाएगी जिससे अंतिम पायदान खड़े व्यक्ति को इस ठण्ड से बचाया जा सके। इस कार्यक्रम में मुकेश वर्मा, अखिलेश, मोनिका, मीरा, अंजली, कुमकुम, सौम्‍या, शोभित वर्मा, जैद अंसारी आदि उपस्‍थित थे। मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!