गुड शेफर्ड स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
बनीकोडर, बाराबंकी । अहमदपुर स्थित गुड शेफर्ड स्कूल में मंगलवार को वार्षिकोत्सव और क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया । विगत वर्षों की तरह इस बार भी विद्यालय का वार्षिकोत्सव और क्रिसमस काफी धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चक्खन लाल यादव और विशिष्ट अतिथि विकास जायसवाल रहे । विद्यालय द्वारा बच्चों को गिफ्ट बांटे गए । स्कूल के प्रबंधक सुरेश कुमार राना ने आए हुए लोगों के प्रति आभार जताया । इस मौके पर राजू सिंह रजनी सिंह विनय राय संयोगिता सोलोमन बाबूलाल प्रजापति सोनाली सोना पिंकी और सबा समेत विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा ।नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211