महिलाओं बालिकाओं को जागरूक कर बताएं महत्वपूर्ण नम्बर 112 की जानकारी

मामून अंसारी बाराबंकी

बाराबंकी। जैदपुर बाराबंकी जैदपुर कस्बे के मोहल्ला शाह कटरा की मदरसा मरकाजुल उलूम में महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिला कांस्टेबल प्रिया सिंह द्वारा आयोजित घटना में महिला कांस्टेबल प्रिया सिंह ने बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता और बच्चों की शिक्षा की ओर बढ़ते और आगे बढ़ते हुए कुछ बनने के लिए प्रेरित हुए। प्रिया सिंह ने कहा कि पुलिस सभी की सुरक्षा के लिए जरूरी है डायल पुलिस 112 ही रखिए बाकी हैल्प लाइन नंबर पर फोन कर अपनी समस्या को बता सकते हैं किसी को भी परेशानी हो सकती है, परेशानी में हो या जब भी अपने घर से बाहर निकले अपने माता-पिता को बताएं और घर का मोबाइल नंबर जरूर याद रखें, वे बच्चों की आंखों को गुड टच, बैड टच या लैंगिक अपराध जैसे समाज में गलत विचारधारा के लोग इस के अपराध कर रहे हैं इनसाइड के तरीके बताएं। सरकार द्वारा जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया और मोबाइल द्वारा हमारे समाज में बड़े अपराध हो रहे हैं इंटरनेट से बचें अगर फोन से आपका एटीएम का पिन नंबर व बैंक का खाता नंबर बताएं के लिए कोई फोन आए तो किसी को नहीं बताना चाहिए मदरसे के प्रबंधन में कासमी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी को धन्यवाद दिया और बच्चों को सभी चीजों पर अमल करने के लिए प्रेरित किया।

इस एक पत्रकार अलीमा शमीम अंसारी अफसाना शाह फरजाना आदि जिम्मेदार कर्मचारी व बच्चे उपस्थित रहे

जिला ब्यूरो प्रमुख एस एम न्युज24 टाइम्स

 

 

 

Don`t copy text!