अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद महिला शाखा द्वारा तुलसी पूजन का किया गया आयोजन।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूं। गत दिवस आवास विकास स्थित लिलीपुट स्कूल डायरेक्टर डॉ प्रतिभा गुप्ता के आवास व लिलीपुट स्कूल पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद महिला शाखा बदायूं द्वारा तुलसी पूजन दिवस का भव्यतम आयोजन किया गया। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद महिला शाखा की संयोजिका डॉ प्रतिभा गुप्ता ने बताया कि हम लोगों ने तुलसी पूजन के द्वारा लोगों में प्रकृति प्रेम का संदेश पहुंचाने के लिए महीने भर से मेहनत की तुलसी के 81 से भी अधिकतम पौधे तुषार से बचाने हेतु विद्यार्थियों ने भी मेहनत की । श्रीमती शशि गुप्ता ने अपने पति स्वर्गीय श्री के .एस .गुप्ता रिटायर्ड डेवलपमेंट ऑफिसर एल.आई.सी की स्मृति में 81 तुलसी के पौधे प्रसाद के रूप में वितरित किए ।


महामंत्री एकता गुप्ता, डॉ दीप्ति जोशी गुप्ता, दीप्ति दीपांक रस्तोगी, पूजा, दीप्ति गुप्ता आदि ने तुलसी संरक्षण हेतु अपनी सक्रियता के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ पं सुरेन्द्र पाण्डेय के मंत्रोच्चार व राजकुमारी के भजनों के साथ प्रारंभ हुआ । डॉ प्रतिभा गुप्ता शशि गुप्ता व डॉ ममता नौगरैया ने संकल्प लिया। अतिथि उझानी चेयरमैन पूनम अग्रवाल, उसहैत चेयरमैन सैनरा वैश्य, जिलाध्यक्ष पत्नी शुभ्रा गुप्ता, शीनू गुप्ता,मणि गुप्ता,डॉ सुनीति गुप्ता, रमा गुप्ता, प्रमिला गुप्ता,मंजू गुप्ता,मधु अग्रवाल डॉ कमला माहेश्वरी, शैफाली , नेहा शरद , डॉ रुचि गुप्ता, शिल्पी बंसल, सीमा रस्तोगी,रोजी रस्तोगी, रीटा गुप्ता, कंचन, नेहा गीता गुप्ता,वीना , पूनम, रुपम रस्तोगी आदि ने जमकर ईश वंदना, तुलसी वंदना व पूजन का लुत्फ उठाया। शैफाली गुप्ता का तुलसी विवाह पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति रही वहीं एकता गुप्ता ने श्याम के रूप सौन्दर्य पर नृत्य प्रस्तुत किया। दीप्ति दीपांक रस्तोगी ने संस्कृत वंदना परतो पूनम रस्तोगी ने अच्युतं केशवम पर नृत्य प्रस्तुति दी।मोना अग्रवाल ने तुलसी रंगमय होकर अभिनयपूर्ण नृत्य किया। आदि के नृत्यों ने मन मोहित कर लिया। वहीं भजन में डॉ कमला माहेश्वरी, मोना, पूजा शलभ व नन्ही सी वैभवी ने भजनों की झड़ी लगा दी।डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने कहा कि आज हम प्लास्टिक के पौधों व क्रिसमस ट्री के स्थान पर तुलसी जो जीवनदायिनी है उसका प्रयोग कर नया लुक दे सकते हैं। थोड़ा लीक लकीर से हटें।
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद महिला शाखा बदायूं हमेशा नवकार्य ,नव सृजन व नवप्रेरणादायक कार्य के द्वारा समाज में जोश फैलाने हेतु संकल्पित है।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!