व्यापार मण्डल की तरफ से 500 गरीब परिवारों को कम्बल वितरण……
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270
बाराबंकी आज देवा कस्बे में व्यापार मण्डल की तरफ से 500 गरीब परिवारों को कम्बल वितरण किया। मुख्य अतिथि एसडीएम सदर श्री विजय कुमार त्रिवेदी जी थे, समारोह की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन ने की। समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम जी ने कहा कि आपदा और शीत लहर में व्यापारी समुदाय सदैव गरीब समाज को मदद करता है उन्होने व्यापार मण्डल को साधुवाद दिया। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रांतीय मंत्री/जिला वरिष्ठ महामंत्री रविनन खजांची, बृजेश वैश्य, हर्ष टंडन, गौरव शर्मा, देवां नगर अध्यक्ष मो वैस, संरक्षक मो अनीस साहब, वरिष्ठ महामंत्री सुनील वर्मा, मो कासिम, पवन जायसवाल, राहुल यादव, मो सिराज, अजय सोनी, मो इरफान, मनोज सोनी, मो रिजवान रिज्जू, मो इसरार, जियाउर रहमान, किशन सोनी, सौरभ जैसवाल, उपस्थित थे, सभा का संचालनहाजी अरमान ने किया सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270