फोटो नं-5
मसौली बाराबंकी। रानी बाजार स्थित हनुमान मंदिर पर पारख महासंघ की बैठक जिला उपाध्यक्ष माताप्रसाद रावत की अध्यक्षता में सम्पन हुई। जिसमें संघ के विस्तार पर चर्चा की गयी। कार्यकर्ताओ से रूबरू होते हुए जिला उपाध्यक्ष माताप्रसाद रावत ने कहा कि आप सभी की मेहनत के बल पर आज हमने अपना सांसद बनाया है। पारख महासंघ के प्रत्येक कार्यकर्ता हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम सभी को पारख महासंघ की नीतियों और मूल्यों के आधार निरंतर बढ़ते रहना है। बैठक को संबोधित हुए रामनगर ब्लॉक अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि पारख महासंघ हर हाल में कार्यकर्ताओं के हक की लड़ाई लड़ता रहेगा। फतेहपुर ब्लाक अध्यक्ष छोटेलाल रावत ने संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा कि आप लोग महासंघ के प्रति लोगो को जागरूक कर लोगो की संघ से जोड़े। इस मौके पर डॉ0 आर सी सिंह, राकेश रावत रमेश यादव, जितेंद्र कुमार, जलील अहमद रामसरन, राहुल, चांदनी देवी, रूबी, नीरज छोटेलाल रावत सहित महासंघ के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।
नेवाज अंसारी संवाददाता तहसील रामसनेहीघाट