समाजवादी का दामन छोड़कर भाजपा की गोद में जाकर बैठ गया मौका परस्त दलबदलू जिला पंचायत सदस्य
प्रयागराज।*झूठे वादों का पुलिंदा खड़ा कर समाजवादी के बैनर से चुनाव जीतकर एक जिला पंचायत सदस्य दलबदलू मौकापरस्त बन कर समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा की गोद में जाकर बैठ गया है। दलबदलू जिलापंचायत सदस्य ने क्षेत्रीय जनता और समाजवादी पार्टी को भी मूर्ख बनाने का काम बड़ी चालाकी के साथ किया है। जिला पंचायत सदस्य के कारनामे को देखकर क्षेत्रीय जनता पूरी तरह से आक्रोशित हो उठी है। समय आने पर उक्त जिला पंचायत सदस्य को क्षेत्रीय जनता मुहतोड़ जवाब देने की कोशिश जरूर करेगी क्षेत्रीय जनता की मुखजुबानी के अनुसार दल बदलने के कारण दलबदलू जिलापंचायत सदस्य का राजनैतिक कैरियर कम समय में ही अंतिम कगार पर पहुंच गया है। प्रयागराज जनपद के भगवतपुर विकास खण्ड क्षेत्र के वार्ड नंबर 49 से समाजवादी का नेता समझकर जनता ने चंद्र प्रकाश चौधरी को भारी बहुमत से जिला पंचायत के चुनाव में विजय दिलाई थी। चुनाव जीतने के बाद जिला पंचायत सदस्य ने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ दिया और भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए उसके बाद से जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र से पूरी तरह गायब हो गए हैं। उक्त जिला पंचायत सदस्य से जनता क्षेत्र के विकास की उम्मीद लगाकर बैठी थी जो अब जनता की उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है।