ग्राम पंचायत बेटा पाठक मथुरा के प्रधान पद समिति शेगाव के सदस्य पदों के उप चुनाव की प्रक्रिया
मुकीम अहमद अंसारी
बदायूं। बिसौली ग्राम पंचायत बेहटा पाठक व मैंथरा के प्रधान पद समेत 6 गांव के रिक्त सदस्य पदों के उपचुनाव की प्रक्रिया नामांकन पत्र दाखिल होने के साथ सोमवार से शुरु हो गई। आगामी 22 फरवरी बुधवार को नाम वापसी व शाम को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। दो मार्च को मतदान होगा। उक्त जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी अनुज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधान पद के लिए बेहटा पाठक से 4 व मैंथरा से तीन पर्चे भरे गए हैं। वहीं रिक्त एक एक सदस्य पद के लिए पीपरी रघुनाथपुर व पपगांव से तीन- तीन, हुसैनपुर व गोविंदपुर से छः-छः, अजनाबर से 13 व नागपुर से 9 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*