व्यवसायी से मारपीट करने वाले पर दर्ज हुआ मुकदमा पहले भी कई लोगों से कर चुकें हैं अराजक तत्व विवाद, पूरा मोहल्ला परेशान
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
बाराबंकी। शहर के मोहल्ला बेगमगंज, पोस्ट आफिस के पास रहने वाले झगड़ेलू व अराजक तत्वों ने पड़ोस के रहने वाले व्यवसायी के घर में घुसकर मारपीट किया जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना कोतवाली नगर में किया जिस पर चौकी इंचार्ज जय प्रकाश यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त इरफान पुत्र पुत्तन मियां, रहमान उर्फ अब्दुर्रहमान व उसमान पर कठोर कार्यवाही करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विवेचना प्रचलित कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगमगंज निवासी पीड़ित अहमद हुसैन ने बताया कि पड़ोस के इरफान पुत्र पुत्तन मियां व उसमान व रहमान पुत्रगण मो0 इरफान एकराय होकर घर में जबरदस्ती घुस आये और गंदी-गंदी गालियां देते हुए हफ्ता वसूली की मांग करते हुए मारा पीटा था, जिसके सम्बंध में मुकदमा थाना कोतवाली नगर में अ0धारा 452, 323, 504, 506 आईपीसी दर्ज कराया है जिसके बाद से विपक्षीजन पीड़ित को बराबर जानमाल की धमकी दे रहे हैं, और कह रहे हैं कि अबकी बार जान से मारकर ही रहेंगे, हम लोगों को जानते नहीं हो हम जिस घर में रह रहे हैं उस पर भी अवैध कब्जा किये हुए हैं, कोई भी थाना पुलिस हमारा आज तक कुछ नहीं कर पाई है।
इस सम्बंध में नेहरू नगर के सभासद व अधिवक्ता मोहम्मद फैसल ने बताया कि मिट्टी खनन की शिकायत जब हमने किया तो उस समय यह गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगने लगा था, रहमान थाने और चैकियों पर मंडराया करता है और पीड़ितों से पैसा वसूली का कार्य करता है। रहमान व उसमान ने अपने गिरोह से मिलकर कुछ दिन पूर्व कब्रिस्तान की मिट्टी का खनन जेसीबी से करवाया था, और मोटी रकम कमाई थी, मोहल्ले के लोगों के विरोध पर उक्त जेसीबी थाने में कई दिन बंद रही थी। विपक्षीजन मोहल्ले के अराजक व असामाजिक तत्व हैं, वह किसी न किसी से झगड़ा फंसाद कर वसूली किया करते हैं। दिन भर घूमकर रेकी करते हैं और मौका पाकर संज्ञेय घटनाओं को अंजाम देते हैं। श्री फैसल ने आगे बताया कि उक्त इरफान, रहमान व उसमान दिन भर आवारा घूमा करते हैं और कोई काम धंधा नहीं करते हैं सिर्फ गरीब, वृद्ध, व्यापारी व असहाय लोगों को अपना शिकार बनाकर उन झूठे मुकदमें लिखवा कर मोटी रकम वसूलते हैं, पूरे मोहल्ले को हैरान व परेशान किया करते हैं। उक्त लोगों ने कई लोगों पर झूठे मुकदमें लिखाये हैं और सुलह के नाम पर मोटी रकम मांगतें। उसमान व इरफान जिला अस्पताल में दलाली का कार्य करता है। तो रहमान आवारा किस्म का अराजक तत्व है।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705