बिंदौरा चौराहे से अंदर जाने वाले सहादतगंज मार्ग का गलत तरीके से निर्माण किया जा रहा…..
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। तहसील रामनगर के अंतर्गत बिंदौरा चौराहे से अंदर जाने वाले सहादतगंज मार्ग का गलत तरीके से निर्माण किया जा रहा हैlलोगों ने बताया कि सड़क का निर्माण लगभग 1 वर्ष से किया जा रहा है लेकिन 1 वर्ष से 2 वर्ष हुआ जा रहा है लेकिन अभी तक मार्ग कंप्लीट नहीं हुआ है सड़क पर जगह-जगह गड्ढे भी हैं एक्सीडेंट होने की संभावना भी है और कई बार हो भी चुके हैं जिसके कारण हम सभी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l
लेकिन अपने ऑफिस में बैठे अधिकारी और ठेकेदार अपने काम पर ध्यान नहीं दे रहे हैं प्रधानमंत्री योजना के तहत उनकी छवि को धूमिल किए जा रहे हैं l जो भी पैसा निर्माण के लिए आता है सब खा जाते हैंl इस घोटाले के चलते जो दोनों तरफ पटरिया बनाई जाती हैंl उसके लिए 607 ट्रक माटी का पैसा ठेकेदार व अधिकारियों ने खा लिया है l और किसानों के खेतों से मिट्टी निकाल कर पट्टी बना दी गई l इस कार्य में दो से तीन बार मोटी गिट्टी पड़ने का भी प्रोसीजर है l वह भी पूरा नहीं किया इसमें जीरा मिट्टी को भी डालना चाहिए लेकिन ठेकेदार और अधिकारी के मिलीभगत से केवल मिट्टी डालकर उस पर पानी डलवा करके रोलर चलवा देते हैं बन रही सहादतगंज रोड मजबूती के कगार पर नहीं है l सूत्रों के जरिए मालूम हुआ है कि 6 करोड रुपए की लागत से बनवाई जा रही है इस तरह की रोड जिसमें बेकार चीजों का प्रयोग किया जा रहा है l इसी तरीके से निर्माणाधीन कार्य चलता रहेगा l तो परेशानी और भी बढ़ेगी जिस पर पहले से भी लोगों के हाथ पैर भी टूट चुके हैं l कई बार गाड़ियां भी पलट चुकी है l जनता कह रही है कि सड़क अगर नहीं बनेगी तो हम सब आंदोलन करेंगे लेकिन अधिकारी खाने में व्यस्त हैं अपने काम को अनदेखा कर रहे हैंशान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705