कार और ट्रेक्टर ट्राली में टक्कर 19 लोग घायल,महिला की मौत

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24टाइम्स) सहसवान - बदायूं 9719216984

शादी समारोह से वापस जाते समय हुआ हादसा

सहसवान। दहगवां शादी समारोह से वापस जाते समय एक गाड़ी ने ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्राली पलट गई और सभी बैठे लोग उसमे नीचे दब गये और घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई
दहगवां से शादी समारोह से वापस जाते समय  बदायूं मेरठ हाईवे के नेनोल बागवाला के पास पीछे से आ रही एक कार ने ट्राली में टक्कर मार दी जिससे ट्राली पलट गई जिसमे मसलो (60) पत्नी ने नेमपाल निवासी नोसरा थाना सिविल लाइन की मौत हो गई और सुमित्रा (13) पुत्री बालिस्टर,रीता पत्नी राहुल,सारथी (2) पुत्री शिवम,तेजबती पत्नी कृपाल,संगीता पत्नी गुड्डू, रामपाल पुत्र दीपसिंह,माधुरी पत्नी शेरसिंह,हर्ष पुत्र वागेश,लव पुत्र मनोज,सचिन पुत्र सत्यवीर, साक्षी पुत्री सत्यवीर,कृपाल पुत्र पुट्टनलाल,गुड्डी पत्नी बबलू,विनीता पत्नी सत्यवीर,शशि पत्नी धर्मेन्द्र, अमन पुत्र दिनेश,नितिन पुत्र सत्यवीर,सीमा पत्नी अवनीश,माकुन पुत्र ववली निवासी नोसेरा थाना सिविल लाइन बदायूं सब लोग ट्राली दबकर घायल हो गये जिन्हें राहगीरो की मदद से ट्राली के नीचे से निकाला औऱ एम्बुलेंस की मदद से दहगवां अस्पताल भेजा जहां उनकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24टाइम्स) सहसवान – बदायूं 9719216984

Don`t copy text!