राजकीय परिवहन निगम के रंग रगीं हूई डग्गामार बसें दिल्ली तक दौड़ रही छोटे हाथी में पीछे से मारी टक्कर एक युवक हुआ घायल

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। बदायूं मेरठ राजमार्ग पर राजकीय परिवहन निगम के रंग में रंगी हुई दिल्ली तक दौड़ रही डग्गामार बस ने सहसवान उझानी मार्ग के मध्य साप्ताहिक बाजार से छोटा हाथी वाहन में भैंस लेकर घर वापस लौट रहे वाहन में बस ने पीछे से वाहन में टक्कर मार दी जिससे वाहन में बैठे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ ही असंतुलित होकर पलटने से बाल-बाल बचा रूप से घायल भैंस स्वामी को उपचार वास्ते सीएचसी सहसवान लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया I घटना को अंजाम देने वाली डग्गामार बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है I
ज्ञात रहे बदायूं से बदायूं मेरठ राजमार्ग पर दिल्ली जाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कि बस के समानांतर रंग में रंगी प्राइवेट बस स्टैंड जमकर डग्गा मारी कर रही है जिससे परिवहन निगम को लाखों रुपए प्रतिदिन राजस्व की हानि हो रही है I बीते बीते दिनों परिवहन निगम तथा उत्तर प्रदेश संभागीय अधिकारियों के द्वारा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के समानांतर रंग में रंगी निजी बसों को दिल्ली तक डग्गामार करते हुए हिरासत में लिया था तथा स्वामियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई थी इसके बावजूद भी निजी बसें परिवहन निगम की बसों के समांतर रंग में रंगी बसें दिल्ली तक डग्गामारी कर रही हैं I तथा सवारियों के उठाने के चक्कर में चालक तेज गति से वाहनों को चलाते हैं I
जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला मोहद्दीनपुर निवासी अमरपाल पुत्र महिलाल बदायूं मेरठ राजमार्ग के मध्य सहसवान मुजरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोल्हाई में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में भैंस खरीद कर छोटा हाथी वाहन से सहसवान की ओर आ रहे थे तभी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के समानांतर एक निजी बस संख्या यूपी 13 सीपी 3499 दिल्ली के लिए डग्गामारी कर रही थी उपरोक्त बस के चालक ने तीव्र गति से बस चलाते हुए छोटे हाथी वाहन में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वाहन में बैठे अमरपाल कई लोग घायल हो गए अमरपाल को गंभीर हालत में एंबुलेंस से सीएचसी सहसवान लाया गया अमरपाल को प्रथम उपचार देने के उपरांत गंभीर हालत होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया डग्गामार वाहन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया अन्य घायल लोगों अपने निजी चिकित्सालय में अपना उपचार करायाl
समाचार लिखे जाने तक घटना को अंजाम देने वाली बस चालक के विरुद्ध अपराध पंजीकृत नहीं हुआ था जबकि बस पुलिस की हिरासत में खड़ी है I

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!