थाना मुजरिया क्षेत्र ने अवैध रूप से रेत खनन करके पांच ट्रैक्टरों ट्राली में भरकर बेचने ले जा रहे पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रालीयों को सीज किया

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान - बदायूं 9719216984

सहसवान। थाना मुजरिया पुलिस ने अवैध रूप से रेता खनन करके पांच ट्रैक्टरों ट्राली में भरकर बेचने ले जा रहे ट्रैक्टर चालकों को रेता खनन के कोई भी अभिलेख ना दिखाई जाने पर वाहन सीज कर दिए तथा मामले की जानकारी जिला खनन अधिकारी बदायूं को प्रेषित कर दी l
जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष मुजरिया दिनेश कुमार शर्मा को जानकारी मिली की पांच ट्रैक्टर ट्राली चालक ट्रालीओं में ओवरलोडिंग अवैध रूप से रेता खनन करके बिना अभिलेखों के बिसौली ले जा रहे हैं जिस पर पुलिस ने कछला मुजरिया मार्ग पर पांच और ट्रेक्टर ट्रालियों के चालक को हिरासत में ले लिया तथा उनसे रेता खनन के अभिलेख मांगे जिस पर कोई भी चालक अभिलेख नहीं दिखा सका जिस पर थानाध्यक्ष ने उपरोक्त ट्रैक्टर संख्या यूपी 24 ए एन 7421 चालक अभिषेक कुमार सिंह पुत्र सुधीर कुमार सिंह निवासी ग्राम पिपरोल थाना उझानी चालक मोहित पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम पि परोल थाना उझानी ट्रैक्टर संख्या यूपी 24 ए डी 1282 चालक गौरव पुत्र देवेंद्र निवासी ग्राम पिपरोल थाना उझानी जनपद बदायूं ट्रैक्टर संख्या यूपी 24 एवी 5690 चालक जगतपाल पुत्र दशरथ निवासी कछला थाना उझानी जनपद बदायूं ट्रैक्टर संख्या यूपी 24 ए ए 5973 ट्रैक्टर चालक हसमत पुत्र कमरुद्दीन निवासी बिल्सी जनपद बदायूं ट्रैक्टर संख्या अर्जुन 605 नंबर यूपी 24 ए एन 2820 के विरुद्ध अपराध पंजीकृत करते हुए ट्रैक्टरों को सीज कर दिया तथा उपरोक्त चालकों को हिरासत में ले लिया।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान – बदायूं 9719216984

Don`t copy text!