मसौली बाराबंकी। ग्राम पंचायत धरौली के राजस्व ग्राम कपिल नगर मे कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से अपने गाँव को बचाने के लिए समाजसेवी पंकज कपिल द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। मंगलवार की भोर समाजसेवी पंकज कपिल के आहवान पर समस्त कपिल नगर के ग्रामीणों ने अपने अपने दरवाजे सफाई अभियान चलाया तथा लोगो से निवेदन किया ये हम सभी का दायित्व बनता है कि हम अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए देश,शहर ,गाँव, घर को साफ रखे तभी कोरोना जैसी महामारी से हम सभी जीतेगे ।
गंदगी की पहचान बनी ग्राम पंचायत ग्राम पंचयात जियनपुर
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता