खाना बदोश जीवन यापन यापन करने वालो की मददगार एसडीएम व क्षेत्र अधिकारी चायल बने

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 21 दिनों के लॉक डाउन का आज चौथा दिन है।इस बीच मे कई ऐसे लोग है जिनके पास खाने की व्यवस्था नही है।यह खाना बदोश जीवन जीने वाले परिवारों के बच्चे भूखे थे।जिनको देखने के बाद चायल एसडीएम ज्योति मौर्या क्षेत्र अधिकारी चायल डॉक्टर कृष गोपाल सिंह थाना सराय अकिल क्षेत्र में लोगों को खाना बांटा कुछ समाजसेवी लोग आगे आये और उन्हें भरपेट भोजन कराया।कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद चौराहा खाना बदोश लोग कई दिन से भूखे प्यासे थे। लॉक डाउन के कारण इन लोगों का काम धंधा भी बंद है। इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष सराय अकिल ने दिया भूखे लोगों को एसडीएम चायल वा क्षेत्र अधिकारी चायल ने भोजन के इंतजाम किया लोगों ने बाग में भूखे प्यासे लोगों को भरपेट भोजन करवाया। उनका कहना है कि हमारे क्षेत्र में कोई भी भूखा प्यासा नही रहेगा। चाहे कोरोना वायरस के चलते कितने भी दिन का लॉक डॉउन रहे।

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

Don`t copy text!