उचितदर विक्रेता अब नहीं कर पाएंगे घटतोली…. माह अप्रैल का राशन वितरण इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन से होगा..

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान।शासन के पास प्रत्येक माह उचितदर विक्रेताओं द्धारा खाद्यान्न वितरण में की जा रही घटतोली की हजारों पहुंच रही शिकायतों के मध्य नजर शासन ने खाद्यान्न वितरण में उचित दर विक्रेताओं द्धारा की जा रही घटतोली को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए शासन ने प्रत्येक उचित दर विक्रेता को इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन को उपलब्ध कराकर महा अप्रैल का खाद्यान्न इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन से ही वितरण करने के निर्देश दिए हैं।

सहसवान तहसील क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं को इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन उपलब्ध कराए जाने के लिए शासन ने 190 वेइंग मशीन कांटा उपलब्ध कराई है।जिनको तीन चरणों में दुरुस्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।प्रक्रिया प्रारंभ होते ही उचितदर विक्रेताओं को इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन महा अप्रैल के प्रथम पखवाड़े में उपलब्ध करा दी जाएंगीl
पूर्ति निरीक्षक भदेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की उत्तर प्रदेश शासन द्धारा खाद्यान्न वितरण में पूर्ण रूप से घटतौली पर विराम लगाने के लिए उचितदर विक्रेताओं को महा अप्रैल का खाद्यान्न वितरण इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन के माध्यम से कराया जाएगा उन्होंने बताया की शासन से 190 इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन उचित दर विक्रेताओं को उपलब्ध कराए जाने से पूर्व इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन का तीन चरणों में कार्य होगा पहले चरण में असेंबलिंग दूसरे चरण में सीलिंग तथा तीसरे चरण में सीडिंग का कार्य पूर्ण होते ही इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन उचित दर विक्रेताओं को उपलब्ध करा दी जाएंगीl
श्री भदेश्वर ने बताया उपरोक्त वेइंग इलेक्ट्रॉनिक मशीन का प्रथम एवं द्वितीय चरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है सिर्फ मशीनों को सीडिंग करने का कार्य शेष रह गया है जिस पर विभागीय कर्मचारी सीडिंग करने का कार्य पूर्ण करने पर लगे हुए हैंl
श्री भदेश्वर ने बताया सहसवान तहसील क्षेत्र के विकासखंड सहसवान में 71 दहगवां में 92 तथा नगर सहसवान में 27 कुल 190 उचितदर विक्रेता है।माह अप्रैल का खाद्यान्न वितरण होने से पूर्व उचितदर विक्रेताओं को इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन उपलब्ध करा दी जाएंगीl

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं*

Don`t copy text!