घर में सो रही लड़की को युवक बाइक पर बैठ कर हुआ फरार आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं थाना कुंवर गांव क्षेत्र के एक ग्राम में पिता खेत पर खड़ी फसल की रखवाली के लिए गया हुआ था रात के समय घर पर युबती की मां मौजूद थी आरोपी नितिन पुत्र रमेश निवासी बरसूआ थाना कोतवाली उझानी घर में सो रही 18 वर्षीय युवती को घर से उठाकर बाइक पर बैठा कर फरार हो गया पीड़िता की मां ने आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 366 मैं नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है l

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं*

Don`t copy text!